MS Dhoni turns Pitch Curator ahead of IPL 2020 comeback, Video goes Viral | वनइंडिया हिंदी

2020-02-28 120

MS Dhoni turns Pitch Curator ahead of IPL 2020 comeback, Video goes Viral. Mahendra Singh Dhoni is a total auto enthusiast, and the Indian cricketing great never misses an opportunity to try his hand at anything and everything that has wheels and an engine in it. Recently, Dhoni was spotted driving a Road Roller. No, we’re not joking. There’s a video that shows the former Indian skipper driving a road roller up and down a cricket pitch. Road rollers are a common sight on cricket grounds where they’re used to flatten and smoothen out imperfections on the cricket pitch.

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी पिछले लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए हैं...हालांकि इस दौरान धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं...लेकिन अब ये तय हो चुका है आईपीएल के बाद ही धोनी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तस्वीर साफ होगी...वहीं धोनी आईपीएल के लिए प्रैक्टिस शुरू करने से पहले अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहे हैं...इतना ही नहीं धोनी इस दौरान अलग अलग भूमिका में भी नज़र आ रहे हैं...सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें धोनी जेएससीए स्टेडियम रांची में पिच क्यूरेटर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं...

#MSDhoni #MSDhoni #IPL2020 #CSK